सीटें घटाने से छात्रों का भविष्य अंधकार में: पीएल पुनिया

pl puniya
बाराबंकी। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन व सांसद डा. पीएल पुनिया ने छात्रों की प्रवेश की गंभीर समस्या पर प्रवेश के महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखकर जनपद के छात्रों को प्रवेश समस्या से निजात दिलाने का अनुरोध किया हैं। सांसद ने छात्र नेताओं से कहा हैं कि उनकी पूरी कोशिश होगी की मुख्यालय के इस शिक्षा के मंदिर में पूर्व की भांति ही प्रवेश नीति लागू हो और इसके लिये अगर हमें कुलाधिपति से भेंटकर वार्ता करनी पड़ी तो भी मैं पीछे नही हटने वाला हूं। मेरा अपना मानना हैं कि शिक्षा ही वह अमूल्य निधि हैं जिसे कोई बांट नही सकता और मनुष्य की जीवन की सफलता की कुंजी शिक्षा हैं और छात्रों की शिक्षा प्राप्ति के रास्ते में अगर कोई तानाशाही रवैया अपनाकर उनकी शिक्षा रूपी पुण्यकार्य को बाधित करने की कोशिश करेंगा तो पीएल पुनिया रूपी चट्टान उसके तानाशाही फरमान से टकराने की लिये सामने होगी, बहुत जल्द महामहिम से समय लेकर आपकी समस्या से कुलाधिपति को अवगत कराकर वार्ताकर समस्या को निदान कराया जायेंगा और जनपद में पठन पाठन का माहौल बनाया जायेंगा।
श्री पुनिया ने राज्यपाल को पत्र में कहा कि जनपद का छात्र प्रवेश की गंभीर समस्या में उलझा हुआ हैं उसमें व्यापक जनाक्रोश हैं जिस महाविद्यालय में 1600 से 2100 तक प्रवेश होते थे उसमें 600 प्रवेश का निर्देश देकर कुलपति ने जो स्थित सामान्य थी उसे असामान्य बनाकर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया हैं। इसकी घोरनिन्दा करते हुए आपसे अपेक्षा हैं कि आप तत्काल हस्तक्षेप करके पूर्व की भांति प्रवेश के निर्देश पारित करके स्थित को सामान्य बनाकर तानाशाही कुलपति के इरादों पर अंकुश लगाने का कार्य करेंगे।