अमेठी में बनेगी पुलिस लाइन: बजट मंजूर

अमेठी से आशुतोष मिश्र। जिले की पुलिस को इस साल स्वयं की पुलिस लाइन मिल जाएगी। इसके लिए शासन से लगभग 250 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी मिल गई है। कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी द्वारा पुलिस लाइन का निर्माण जिला मुख्यालय गौरीगंज में पलिया गांव में आरक्षित 79 एकड़ भूमि पर इसी माह शुरू कराए जाने की उम्मीद है। अमेठी जिले का गठन हुए साढ़े दस साल से अधिक का समय बीत गया है। लेकिन अब तक जिले में न तो रिजर्व पुलिस लाइन का निर्माण हुआ है और न ही पुलिस कार्यालय और एसपी आवास ही बन सका है। जल निगम के कार्यालय को अस्थाई रूप से एसपी आवास के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। वहीं मंडी समिति अमेठी के कार्यालय को पुलिस लाइन बना दिया गया है। रिजर्व पुलिस लाइन के निर्माण के लिए प्रशासन द्वारा गौरीगंज-सैंठा मार्ग पर नवोदय विद्यालय के सामने पलिया गांव की 79 एकड़ भूमि काफी समय पहले ही आरक्षित की जा चुकी है। एक वर्ष पूर्व शासन द्वारा पुलिस लाइन के निर्माण के लिए लगभग 200 करोड़ का बजट मंजूर किया गया था। लेकिन कुछ कारणों से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। प्रस्ताव में कुछ बदलाव के साथ शासन द्वारा अब पुलिस लाइन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। पुलिस लाइन में परेड ग्राउंड के निर्माण के साथ ही स्पोट्र्स ग्राउंड का भी निर्माण कराया जाएगा। राजपत्रित अधिकारियों के आवास, हास्टल, गेस्ट हाउस, आरक्षी बैरिक, मेस, पुलिस कल्याण केन्द्र, जिम यार्ड, मीटिंग हाल, आरआई, एसआई, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबलों के लिए आवास भी बनाए जाएंगे।