गोरखपुर का लाल करेगा: अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी को फतह

गोरखपुर। पर्वतारोही नीतीश कुमार सिंह राजेंद्र नगर पश्चिमी गोरखनाथ गोरखपुर का स्थाई निवासी है मूल निवासी रामपुर गोपालपुर,ब्लॉक चरगांवा, जिला गोरखपुर।अक्टूबर 2020 में उत्तराखंड के माउण्ट रुद्र गैरा 19086 फिट की ऊंची चोटी को फतह किया है।अगला लक्ष्य अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउण्ट किलिमंजारो पर अपने देश का तिरंगा फहराने का है। जिसकी ऊँचाई 19340 फीट है जिसे फतह करने के लिए इसी जनवरी माह की 17 तारीख को निकलेगा गोरखपुर का लाल।चोटी को फतह करने के लिए उत्तराखंड में 2 महीने पहाड़ों में प्रशिक्षण लिया एवं गोरखपुर में पिछले एक महीने से प्रशिक्षण ले रहा है जिसमें मुख्य रुप से साइकिलिंग एवं 10 से 12 किलो वजन के साथ दौड़ लगाना एवं स्वास्थ्य के लिए योगा आदि शामिल रहा।अभी तक जितने भी पहाड़ों पर चढ़ाई की है,सभी पहाड़ो से जन जागरुकता के लिए संदेश दिए है।इस बार अंतर्राष्ट्रीय चढ़ाई के दौरान समाज के तीसरे मानव जाति किन्नर समाज को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए एक संदेश देगा गोरखपुर का लाल।इसके लिए किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर किरन नंद गिरी जी का सहयोग मिलने के साथ साथ केयर फॉर यू संस्थान , जागरूक गोरखपुर फॉउंडेशन, सरयू क्षेत्र विकास संस्थान,सोशल थेरेपी फॉउंडेशन, युवा दर्पण, मैना देवी शिक्षा समिति एवं मित्र गण सहयोग कर रहे।अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउण्ट किलिमंजारो की चढ़ाई 21 जनवरी 2021 से साउथ अफ्रीका के तंजानिया से शुरु होगा एवं 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस के दिन माउण्ट किलिमंजारो चोटी को फतह कर वहां भारत का गौरव तिरंगा फहराने का लक्ष्य है।।