अमेरिका के प्रदर्शन में तिरंगा फहराने वाले के खिलाफ दिल्ली के कालकाजी थाने में शिकायत

अमेरिकी संसद कैपिटल हिल बिल्डिंग के बाहर बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों द्वारा की गई हिंसा के दौरान भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराने वाले भारतीय मूल के विंसेंट जेवियर पलथीगंल के खिलाफ दिल्ली के कालकाजी थाने में शिकायत दी गई है। शिकायतकर्ता वकील दीपक के. सिंह और हेमंत शुक्ला ने अपनी शिकायत में भारतीय दंड संहिता 1860 धारा 122्र, एक्ट 1971 धारा 2 के अनुसार भारतीय संप्रभुता, एकता व अखंडता को नुकसान पहुंचाने व धारा 15 के तहत गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम 1967 में लिप्त होने के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के कालकाजी थाने में अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में हंगामे के दौरान एक व्यक्ति विंसेंट जेवियर के द्वारा तिरंगा लेकर पहुंचने को लेकर शिकायत दी गई है। बता दें कि बीते दिनों अमेरिका में ट्रम्प समर्थकों के द्वारा जो हंगामा हुआ था उस दौरान जो विजुअल सामने आए थे, उसमें तिरंगा भी दिखाई दिया था। अब उसी मामले में दिल्ली के कालकाजी थाने में शिकायत दी गई है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने शिकायत ले ली है। बता दें कि भारतीय मूल का 54 वर्षीय विंसेंट जेवियर ट्रम्प समर्थकों के साथ तिरंगा लेकर पहुंचा था। विंसेंट जेवियर के खिलाफ ही थाने में शिकायत दी गई है। वर्जीनिया में रहने वाले 54 वर्षीय कारोबारी विंसेंट जेवियर पलंथीगल 1992 में केरल के कोच्चि से अमेरिका चले गए थे। वह वर्जीनिया रिपब्लिकन पार्टी की स्टेट सेंट्रल कमेटी के सदस्य हैं।