गाजियाबाद पुलिस: गुड वर्क 6 माह में करोड़ों की संपत्ति जप्त

गाजियाबाद। हाल ही में कोतवाली पुलिस को 1000 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी मुखलाल से लगभग डेढ़ करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज प्राप्त हुआ है । सूत्रों के अनुसार मुखलाल में विगत लगभग 15 वर्षों के अपने अपराध काल में चोरी अपन गांजा की तस्करी आदि से यह संपत्ति अर्जित की है। सभी संपत्ति आरोपी ने अपनी पत्नी के नाम खरीदी है। चोरी लूट रंगदारी एवं हत्या जैसे संगीन अपराधों में लिप्त अपराधियों पर गाजियाबाद पुलिस कहर बनकर टूट रही है । शातिर अपराधियों के साथ गैंगस्टर एक्ट में पकड़े गए 20 कुख्यात अपराधियों से पुलिस अब तक 28 करोड़ से अधिक की संपत्ति जप्त करवा चुकी है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के अनुसार 10 से अधिक अपराधियों से करोड़ों रुपए की संपत्ति को जप्त करने की प्रक्रिया चल रही है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा । एसएसपी द्वारा जनपद के समस्त सर्किल ऑफिसर को यह निर्देश दिया गया है के उनके सर्किल में आखिरी अपराधी को भी चिन्हित कर कानून की गिरफ्त में लिया जाए ।