बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द : जदयू अध्यक्ष

पटना। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद सिंह (आरसीपी) ने सोमवार को कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार बहुत जल्द हो जाएगा। उन्होंने मीडिया से अपील की कि कोई आशय अपनी ओर से मत निकालिए। नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के नेता हैं। एनडीए के चारों दल एकजुट हैं और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार गठन के बाद चारों दलों के संयुक्त घोषणा पत्र के आधार पर पांच साल के कार्य भी तय हो गए हैं। सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में आरसीपी सिंह ने कहा कि सरकार के सारे विभाग एनडीए के चारों घटक दलों में पहले ही बंट गए हैं। एकदम स्पष्ट है कि किस दल के पास कौन सा विभाग है। खरमास के कारण लेट होने की ओर इशारा करते हुए कहा कि शुभ-अशुभ तो आपलोग भी समझते हैं। कहा कि तय समय पर मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा। जदयू अध्यक्ष ने घोषणा की कि जल्द ही जदयू बिहार के नौजवानों संग ‘युवा संवाद’ आयोजित करेगा। इसके माध्यम से प्रदेश के नौजवानों को सरकार द्वारा रोजगार सृजन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी जाएगी। कहा कि बिहार की सरकार प्रदेश के नौजवानों को अपने राज्य में ही सम्मान के साथ जीवन-यापन के इंतजाम में लगी है। इसको लेकर हमारा दल नौजवानों को जागरूक करेगा।