सीलिंग को धता बताकर चल रहा है अवैध निर्माण: बिल्डर बेलगाम

साहिबाबाद। लॉकडाउन के दौरान हिंडन पार के कई क्षेत्र, जिनमें मुख्यत: राजेंद्र नगर तथा समीपवर्ती क्षेत्र शामिल है,प्राधिकरण द्वारा सीलिंग की कार्रवाई के बावजूद बिल्डरों द्वारा निर्माण कार्य धड़ल्ले से चलाया जा रहा है । कार्यवाही के उपरांत कुछ समय शांत रहने के बाद बिल्डरों द्वारा इस क्षेत्र में अवैध निर्माण का काम फिर से शुरू किया जा चुका है । इस बाबत अधिकारियों से लिखित शिकायत के बावजूद क्षेत्र में अवैध निर्माण का काम न रुकने पर अब मामला सीधे मुख्यमंत्री तक जा पहुंचा है । इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता एमपी शर्मा द्वारा पूरे प्रकरण को लिखित रूप में मुख्यमंत्री के सामने उठाया गया है तथा प्राधिकरण के प्रवर्तन विभाग के उस सूची को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया है । मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में श्री शर्मा द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि जिन भवनों को कोविड-19 के अंदर दौरान सील किया गया था उनमें दोबारा चार से पांच मंजिलें फ्लैट बनकर तैयार है। प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा फोन बिल्डरों पर कार्यवाही की बात की गई थी पर वस्तुत: फोन पर अब तक कार्यवाही नहीं हुई है । परिणाम स्वरूप जिन भूखंडों में 3 से 4 फ्लैटों के नक्शे पास थे उनमें 10 से 12 फ्लैट बन कर तैयार हैं।