भारतीय खिलाडिय़ों के साथ सम्मान से पेश आएं : टिम पेन

ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर भारत के साथ शुक्रवार से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले ब्रिसबेन के दर्शकों से खास अपील की है। उन्होंने फैन्स से कहा कि वह ग्राउंड पर भारतीय खिलाडिय़ों के साथ सम्मान से पेश आएं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सीरीज के तीसरे मैच के दौरान कुछ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैन्स ने भारतीय क्रिकेटरों पर नस्लीय कमेंट्स किए थे, जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था। पेन ने यह कदम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर तीसरे टेस्ट मैच के दौरान विवाद में आने का बाद उठाया है। सिडनी में भारतीय खिलाडिय़ों मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी की गई थी और भारतीय टीम की शिकायत के बाद ऐसी टिप्पणी करने वाले छह दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया गया था। पेन ने कहा, ‘दर्शकों का किसी के साथ भी दुव्र्यवहार उचित नहीं है। नस्लीय दृष्टिकोण को त्याग दें। हम चाहते हैं कि लोग गाबा में साथ आएं, क्रिकेट का आनंद लें और ऑस्ट्रेलिया-भारत का समर्थन करें। अगर चाहें तो अंपायरों का भी समर्थन करें। मेरा सुझाव है कि दर्शक दुव्र्यवहार को मैदान के गेट पर छोड़ कर आएं और खेल के साथ-साथ खिलाडिय़ों का सम्मान करें और उन्हें एक अच्छा माहौल दें।’