हमारे सैनिक मुहंतोड़ जवाब देने में सक्षम : राजनाथ सिंह

बेंगलुरु। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु में गुरुवार को कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं, लेकिन अगर कोई महाशक्ति हमारे आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाना चाहती है तो हमारे सैनिक मुहंतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि भारत किसी के साथ संघर्ष नहीं चाहता है। हम शांति और मित्रवत संबंध चाहते हैं क्योंकि यह हमारे खून और संस्कृति में है। रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि भारत और चीन के बीच गतिरोध के दौरान हमारे सैनिकों ने अदम्य साहस और धैर्य का परिचय दिया और यदि उसका वर्णन किया जाए तो हर भारतीय गौरव महसूस करेगा। बता दें कि कैबिनेट मामलों की सुरक्षा समिति ने बुधवार को वायुसेना के लिए देश में बने 83 तेजस लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी प्रदान कर दी थी। इनमें 73 तेजस मार्क 1ए तथा 10 मार्क ए ट्रेनर तेजस विमान शामिल हैं। यह खरीद हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से की जाएगी और यह सौदा करीब 48 हजार करोड़ का होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। बाद में रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि 83 तेजस विमानों की कीमत 45696 करोड़ रुपये होगी। जबकि डिजाइन, संसाधनों के विकास आदि के लिए अलग से 1202 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।