दहेज में 5 लाख न दिए जाने पर पत्नी को दिया तीन तलाक

गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र में एक हैरतअंगेज घटना पेश आई है । यहां की एक कॉलोनी के निवासी एक विवाहिता को उसके शौहर द्वारा तीन तलाक जाने का मामला प्रकाश में आया है। यही नहीं विवाहिता को उसके पति ने घर से भी निकाल दिया है। पीडि़ता ने पति तथा उसके परिजनों के ऊपर शारीरिक उत्पीडऩ एवं दहेज उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए उन पर मुकदमा दर्ज करवाया है। सानिया पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार मुरादनगर की एक कॉलोनी की निवासी महिला का विवाह लगभग 1 वर्ष पूर्व मेरठ निवासी युवक से हुआ था। विवाहिता के अनुसार उसके पिता ने विवाह में अपने सामथ्र्य से बढक़र दान दहेज में दिया था। महिला का आरोप है कि युवक की सरकारी नौकरी का हवाला देकर उसे बार-बार दहेज के नाम पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से उसके पति एवं परिजनों द्वारा प्रताडि़त किया जाता रहा है । मारपीट एवं शारीरिक शोषण से परेशान होकर वह अनेकों बार अपने मायके की शरण ले चुकी है। महिला का आरोप है कि उसके पति के परिजन न केवल उसके साथ मारपीट करते हैं बल्कि उसके देवर एवं जेठ द्वारा उसका कई बार शारीरिक शोषण भी किया जा चुका है। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जाती रही है। इसके अलावा उसके देवर एवं जेठ द्वारा कई बार कुकर्म करने का आरोप भी उसने लगाया है।