श्मशान घाट हादसे के डर का भूत ठेकेदारों पर हो गया है हावी

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दादरी क्षेत्र के बढ़पुरा गांव में श्मशान घाट पर शेल्टर बनाने वाले ठेकेदार ने घटिया सामग्री को छुपाने के लिए रातों रात काम करा कर सभी पिलर ठीक करवा दिए। ज्ञात हो श्मशान घाट पर शेल्टर के निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का एक वीडियो बुधवार को ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने एसडीएम दादरी से की थी मगर वीडियो वायरल होते ही आरोपी ठेकेदार ने रातों-रात पिलर को ठीक करा दिया है फिर भी ग्रामीण डरे हुए हैं। उनका कहना है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्राम प्रधान रामे सिंह भाटी ने एसडीएम दादरी से शिकायत कर गांव के श्मशान घाट पर बनाए शेल्टर के निर्माण सामग्री की जांच कराए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि मुरादनगर श्मशान घाट के लेंटर गिरने जैसी घटना कभी भी हो सकती है। एसडीएम दादरी अंकित खंडेलवाल का कहना है कि शिकायत मिली है निर्माण सामग्री की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि जब से मुरादनगर श्मशान घाट के लेंटर गिरने का हादसा हुआ है तभी से गाजियाबाद जिले के सभी ठेकेदारों में डर का भूत समा गया है तथा उन्हें कभी भी अपने ऊपर जांच की गाज पडऩे की आशंका सताने लगी है।