अग्रिम पंक्ति में सेवारत हर वर्कर को लगेगी कोविड वैक्सीन

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। हर उस व्यक्ति को कॉविड वैक्सीन से प्रतिरक्षित किया जाएगा जो कि अग्रिम पंक्ति में रहकर सेवारत है। जिले में उपलब्ध कोविड-19 वैक्सीन में से 10 फीसदी वेस्टेज हटाकर 50फीसदी से स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण कराया जाएगा तथा बाकी डोज उनके सेकंड डोज के लिए कोल्ड चैन में सुरक्षित रखी जाएगी। जिन सत्रों पर टीकाकरण शुरू हो चुका है सर्वप्रथम वहां सभी स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाना है। एक सत्र पर एक ही प्रकार की कॉविड वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। कॉविड वैक्सीनेशन के संबंध में प्रदेश सरकार से प्राप्त निर्देशों पर डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक में चर्चा के दौरान डीएम अजय शंकर पांडे ने इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि जो लोग वैक्सीनेशन लगाने की लिस्ट में शामिल ना हो पाए एवं टीकाकरण कराना चाहते हैं उन्हें माप अप राउंड में सम्मिलित कर उनके टीकाकरण की कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। डीएम ने बताया कि जनपद में 12225 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण कराना है जिसमें 379 लाभार्थियों को 16 जनवरी को प्रशिक्षित किया जा चुका है। शेष बचे हुए 11846 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण 31 अस्पतालों में 40 सत्रों में 22,28 एवं 29 जनवरी में किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि जिन लोगों का प्रथम चरण में 16 जनवरी को टीकाकरण कराया गया था उसके लाभार्थियों से एक आपकी संवाद वाला सत्र आयोजित किया जाए जिस में टीकाकरण के दुष्प्रभाव की भ्रांतियों को दूर किया जा। मौके पर सीएमओ डॉ एनके गुप्ता,डब्ल्यूएचओ के अभिषेक,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।