तदर्थ शिक्षकों के लिए खुशखबरी: परमानेंट करने का प्रस्ताव पास

mad
लखनऊ। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मन्त्री एवं प्रवक्ता डॉ. महेन्द्रनाथ राय ने बताया है कि विभाग द्वारा १९९३ से ३१ दिसम्बर २००० तक के तदर्थ शिक्षकों को स्थाई करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है जिसे मंगलवार को कैबिनेट में अनुमोदन के लिये रखा जायेगा। श्री राय ने बताया कि राजकीय शिक्षकों की भांति अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए उन्हे अधिकतम आयु सीमा में ५ वर्ष की छूट दिये जाने का भी सैद्घान्तिक निर्णय हो चुका है। इसके साथ ही इन विद्यालयों में कार्यरत कप्यूटर शिक्षकों के समायोजन व पद सृजन स बन्धी प्रस्ताव अगली होने वाली बैठक में शासन में मांगा गया है अविल ब क प्यूटर शिक्षकों का भी निर्णय आयेगा। उन्होंने कई कार्यों की पुष्टि करते हुए कहाकि १४ वर्षों से कार्य करने वाले शिक्षामित्रों का समायोजन प्रदेश सरकार ने ही किया है।