राष्ट्रीय मतदाता दिवस में दिव्यांग मतदाता को किया सम्मानित

दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन सभागार में “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने की। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की जरूरत और महत्व को बताते हुए कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि मतदान प्राथमिकता पर हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। इस बीच उन्होंने वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को शॉल ओढ़ाकर व उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं सुपरवाइजर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को पुरस्कार भेंट किए।
इस अवसर पर एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह ने युवाओं एवं सामाजिक व्यक्तियों से सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस बीच छात्राओं ने थीम आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए और नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदान संदेश पहुंचाने का सार्थक प्रयास किया गया। बच्चों के योग नृत्य की जमकर सराहना की गई। तत्पश्चात अपर जिला अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने निर्वाचन आयोग से आए हुए संदेश को पढ़ा। कार्यक्रम में तहसीलदार प्रवर्धन, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि दत्त शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी, जिला संयोजक गौरव त्यागी तथा अनेक युवा मतदाता एवं सामाजिक लोग उपस्थित थे।