रिलायबल इंस्टिट्यूट में भव्य समारोह का आयोजन

गाजियाबाद। 72 वे में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर रिलायबल इंस्टीट्यूट मैं कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन सीए एससी गोयल द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम विधिवत संपन्न किया गया । संस्था के अध्यक्ष सीए जितेंद्र गोयल ने अमर शहीद जवानों के बलिदानों को याद करते हुए कोरोना कालखंड में हुई विभिन्न विषमताओं तक 11 महीने से अधिक समय तक जूझते हुए जीत की ओर अग्रसर होना तथा विश्व समुदाय को भारत द्वारा आशा की नई किरण दिखाते हुए मार्गदर्शन करना वास्तव में एक बहुत बड़ी उपलब्धि के रूप में याद किया । लॉकडाउन के दरमियान भी प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत की नींव को और ज्यादा मजबूत किया जाना जहां एक और हृदय को हर्षित करता है वहीं दूसरी ओर किसानों द्वारा किया गया आंदोलन कहीं ना कहीं मन को उद्वेलित भी करता है जिसका इंगित उनके द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था की निर्देशिका श्रीमती पूनम गोयल द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व को बताते हुए उपस्थित गणमान्य लोगों को धन्यवाद दिया गया ।