राज्य में लोकशाही है या राजतंत्र: बाजपेयी

laxmi bjp

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकंात बाजपेयी ने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि राज्य में लोकशाही है या राजतंत्र। उन्होंने एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति से कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे को प्रतिबंधित करने वाली समाजवादी पार्टी सरकार बार-बार मांगने के बावजूद जारी शासनादेश यदि है तो क्यो नहीं उपलब्ध करा रही हैं।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि पार्टी के दो दर्जन से अधिक सांसदो ने डीजे पर रोक लगाने के निर्णय को अलोकतांत्रिक बताते हुए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से सरकार की इस अविवेकपूर्ण निर्णय पर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि मैने खुद इस सम्बन्ध में सार्वजनिक आयोजनों की स्थापित परम्पराओं का निर्वाहन करते हुए र्निविघ्र आयोजन सम्पन्न होने पर प्रशासन और शासन दोनों की शाख बढऩे का जिक्र करते हुए आग्रह किया था कि अपने निर्णय पर पुन: विचार करते हुए संशोधित व्यवहारिक परम्पराओं का निर्वाहन करने वाला आदेश जारी कराये जाने का आग्रह किया था। किन्तु यह सरकार न तो आदेश दे रही है न ही अपने प्रेस को जारी वक्तव्य में संसोधन ही कर रही है। नतीजतन कांवड़ यात्रा शुरू होने के साथ-साथ विवाद की खबरे भी सार्वजनिक हो रही है। डा0 बाजपेयी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के 28 अक्टूबर 2005 के जिस आदेश के आड़ लेते हुए सरकार प्रतिबंध की दुहाई दे रही है। उसमें स्पष्ट है कि रात्रि 10 बजे प्रात: 06 बजे के अंलावा लाउडस्पीकर बजाया जा सकता है।