राम मंदिर: बेंती कोठी से 5 करोड़ का चंदा

प्रतापगढ़। श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि में बेंती कोठी से पांच करोड़ रुपये का सहयोग मिला। समर्पण निधि संग्रह के लिए काउंटर लगाए गए। बेंती कोठी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) का निवास स्थान है। राजा भैया ने भी सहयोग दिया लेकिन धनराशि का खुलासा नहीं किया। श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री और विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय की अध्यक्षता में श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि संग्रह बेंती कोठी में शनिवार सुबह नौ बजे शुरू हुआ।
धन संग्रह के लिए पांच काउंटर लगाए गए। सबसे पहले राजा भैया ने चंपत राय को अपनी समर्पण निधि के साथ आभूषण आदि दिए। उसके बाद सहयोग के लिए राजा भैया समर्थक, कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व शिक्षकों का हुजूम उमड़ पड़ा। सुबह से शुरू हुआ धन संग्रह अपराह्न बाद तक चलता रहा। धन संग्रह काउंटर की मॉनिटरिंग कर रहे एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह (गोपाल) का दावा है कि कुंडा और बाबागंज विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों ने करीब पांच करोड़ रुपये का सहयोग किया। इस मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री अम्बरीश, विश्व प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के संयोजक आशीष, प्रांत संगठन मंत्री मुकेश, पालक अधिकारी मोहनलाल, सुभाष, जुगनू विश्वकर्मा, डॉ. केएन ओझा, विधायक विनोद सरोज, जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव, ब्लॉक प्रमुख संतोष सिंह, बीएन सिंह, पंकज सिंह, अनुभव यादव आदि मौजूद रहे।