अब टास्क फोर्स करेगी मिड-डे-मील की जांच

mid day meal
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों, राजकीय व एडेड तथा मदरसों में संचालित कक्षा आठ तक स्टूडेंट्स को दिए जाने वाले मिड-डे-मील की जांच के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसके लिए स्टेट गवर्नमेंट ने स्टेट लेवल टास्क फोर्स का गठन कर मिड-डे-मील का स्थलीय निरीक्षण करने का आदेश दिया है। इसके लिए राजधानी में ज्वाइंट डायरेक्टर माध्यमिक सुत्ता सिंह के अध्यक्षता में टास्क फोर्स बनाया गया है जबकि एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा को हरदोई की जिम्मेदारी दी गई है। पिछले एक महिने से मिड-डे-मील वितरण में सामने आ रही शिकायतों को देखते हुए शासन ने यह आदेश जारी किया है। इस टास्क फोर्स में जेडी, उप शिक्षा निदेशक, डायट प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक और सहायक उप शिक्षा निदेशक स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है। ज्ञात हो कि मिड-डे-मील में कीड़ा, सीसा निकलने तो कहीं दूध पीने से बच्चे बीमार पड़ रहे ऐसे ही कई उदाहरण राजधानी के विभिन्न स्कूलों में देखने को मिला रहा है।
टास्क फोर्स में शामिल अधिकारी 16 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आवंटित जिलों के विभिन्न विकास खंडों और नगर क्षेत्रों में कम से कम 10 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। यह निरीक्षण सुबह 9 से दोपहर तीन बजे के बीच किया जाएगा। इस दौरान बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे-मील की गुणवत्ता, मेन्यू के अनुसार मिड-डे-मील दिया जा रहा है या नहीं, खाना बनाने की जगह, उसमें प्रयोग होने वाले मसाले आदि की जांच की जाएगी इसके अलावा स्वयं सेवी संस्थाओं में केंद्रीय किचेन की भी जांच की जाएगी।