अवैध निर्माणों की सूचना देने के लिए जीडीए का टोल फ्री नंबर

दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण विकास क्षेत्र में अनधिकृत निर्माण/ विकास कार्यों की निरंतर शिकायत प्राप्त होने पर उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए प्रवर्तन कार्य देख रहे अधिकारियों/कर्मचारियों को अनाधिकृत निर्माणों/विकास कार्यों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। प्रवर्तन कार्य देख रहे समस्त संबंधितो को उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा सचेत किया गया है कि किसी भी दशा में कोई अनाधिकृत निर्माण/विकास कार्य प्राधिकरण विकास क्षेत्र में न होने पाए तथा ऐसा पाए जाने की दशा में संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में अनाधिकृत निर्माणों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से जन सामान्य को अनधिकृत निर्माण/विकास कार्य संबंधी शिकायतें दर्ज कराने हेतु उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा टोल फ्री नंबर 18001801117 जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर अनाधिकृत निर्माणों व गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की स्वामित्व वाली भूमि पर अतिक्रमण या निर्माण किए जाने संबंधी शिकायत किसी भी कार्य दिवस में कार्य अवधि में दर्ज कराई जा सकती है। टोल फ्री नंबर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का विवरण अभिलिखित किया जाएगा तथा इसका अनुश्रवण स्वयं उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि उक्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हुए निस्तारण हेतु कृत कार्रवाई पर शिकायतकर्ता से फीडबैक भी प्राप्त किया जाए।