यूपी में करवट लेगा मौसम: होगी बारिश

लखनऊ। बदलते तापमान के बीच उत्तर प्रदेश में फिर ठंड बढऩे के आसार है। 5 और 6 फरवरी को यूपी के कई हिस्सों में बारिश की संभवना है। इससे तापमान में तेजी से गिरावट होगी जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामाना करना पड़ सकता है।
आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि अभी दो-तीन दिनों तक तापमान में वृद्धि जारी रहेगी लेकिन इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान में बादल छा जाएंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चार फरवरी को बारिश के आसार बन रहे हैं लेकिन लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में 5 व 6 फरवरी को बारिश की संभावना है। इससे गलन के साथ शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है।