जीडीए ने अवैध कब्जे वाली जमीनों का तीन श्रेणियों में विभाजन

गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष द्वारा जनपद में अवैध कब्जे वाली जमीनों को चिन्हित करने हेतु इन्हें तीन श्रेणियों में बांटने की योजना बनाई गई है जिससे कार्य के संपादन में आसानी हो सके । सूत्रों के अनुसार प्रथम श्रेणी में ऐसी जमीन को रखा गया है जहां आबादी अब बस चुकी हो। ऐसी जमीनों पर कार्यवाही हेतु शासन से अनुमति मांगी जाएगी । दूसरी श्रेणी में वह जमीन होगी जिन पर पहले से कोई विवाद चल रहा हो। ऐसी विवादित जमीनों को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है । पहली श्रेणी में केवल उन्ही जमीन को रखा गया है जो अवार्ड हो चुकी हो तथा दूसरी श्रेणी में वैसी जमीन होंगी जिन पर अन्य तरह के विवाद चल रहे हो। अवार्ड हो चुकी जमीन के मुकदमे अदालत में है परंतु इस प्रकार के ज्यादातर मुकदमे केवल मुआवजे की राशि पर ही चल रहे हैं। ऐसे में अवार्ड हो चुकी जमीन पर कब्जा लिया जाएगा। ऐसी जमीनों को कर्जा मुक्त करवाने हेतु अधिकरण द्वारा अदालत में अपना पक्ष पुरजोर तरीके से रखा जाएगा । तीसरी श्रेणी में ऐसी जमीनों को रखा गया है जिन्हें कब्जा मुक्त करवाया जाना संभव है। इन जमीनों के खिलाफ प्राधिकरण द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।