यूपी गेट: सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गाजियाबाद। गाजीपुर यूपी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन अब तक कई रंग बदल चुका है। पहले जहां राजनेताओं की एंट्री तक प्रतिबंधित थी वही आज तमाम विपक्षी दल किसी ने किसी प्रकार से इस किसान आंदोलन में शामिल होकर अथवा अपनी हमदर्दी जताकर अपनी सियासी रोटियां सेकना चाह रहे हैं । आए दिन यूपी गेट पर विभिन्न राजनीतिक दलों की सरगर्मियां देखने को मिलती हैं । इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम करने की घोषणा भी की गई है । इन्हीं सब के मद्देनजर यूपी गेट पर किसान आंदोलन क्षेत्र के आसपास सुरक्षा के इंतजाम दिन प्रतिदिन सख्त होते जा रहे हैं। बॉर्डर पर फेंसिंग एवं बैरिकेडिंग के अलावा दिल्ली पुलिस द्वारा गस्त में भी तेजी लाई गई है । वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद कर दिए गए हैं । बॉर्डर को तो पहले से ही पूरी तरह से सील कर दिया गया था अब समीपवर्ती क्षेत्रों के रास्ते से भी लोगों का आवागमन ना हो सके इसलिए उन में गड्ढे खोद दिए गए हैं। इसके अलावा बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस बल उसमें हमेशा गश्त कर रही है। गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली के सभी प्रमुख 14 मार्गों को पुलिस द्वारा बंद कर 12 घरों में बैरियर लगाकर तारों की फेंसिंग कर दी गई है । दूसरी ओर दिल्ली गाजीपुर सर्विस रोड पर बनी रहे सीएनजी पंप के पीछे खाली पड़े क्षेत्र को गड्ढा खोदकर बंद कर दिया गया है । गौर ग्रीन एवेन्यू कट, खोड़ा कट, लिंक रोड आदि में भी पुलिस द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सडक़ पर कील बिछाकर मेरठ एक्सप्रेसवे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है । कुल मिलाकर सुरक्षा व्यवस्था के तहत उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली पुलिस द्वारा प्रदर्शन स्थल के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से अभेद्य बना दिया गया है । यह इंटरनेट सेवाएं भी सुरक्षा कारणों से पूरी तरह से प्रतिबंधित है।