डिप्टी सीएम केशव ने जारी किया जनता दर्शन मोबाइल एप

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म मुहैया कराया है। अब वह जनता की समस्याओं को ‘समाधान ई-कंप्लेंट ट्रैकिंग पोर्टल और ‘जनता दर्शन मोबाइल ऐप’ से प्राप्त करेंगे और त्वरित समाधान दिलाएंगे। शिकायतों के निस्तारण पर काल-सेंटर के माध्यम से जनता से फीडबैक और उनके अनुभवों को भी मंगाएंगे। श्री मौर्य ने शुक्रवार को ‘समाधान ई-कंप्लेंट ट्रैकिंग पोर्टल’ और ‘जनता दर्शन मोबाइल ऐप’ का शुभारंभ पीडब्ल्यूडी मुख्यालय स्थित तथागत सभागार में किया। जनता दर्शन के लिए देश में यह पहला मोबाइल ऐप है। मोबाइल ऐप के माध्यम से जनता दर्शन कार्यक्रम के साथ ही हर सोमवार को सात-कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर आयोजित होने वाला जनता दर्शन कार्यक्रम पूर्व की तरह चलता रहेगा।