नकवी बोले: सरकार का रवैया टॉक का

लखनऊ। वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कृषि कानूनों पर मचे बवाल पर विपक्षियों पर निशाना साधा। उन्होंने स्पष्ट किया, किसान आंदोलन में शुरू से लेकर आज तक सरकार का रवैया टकराव का नहीं बल्कि टॉक का है। पिटे पॉलिटिकल प्राणियों का गैंग पिछले छह सालों से देश की छवि खराब करने में जुटा है, पर राष्ट्रप्रेमी इनके जाल में नहीं फंस रहे। पीएम नरेंद्र मोदी की जनप्रिय नीतियों और नियत से कोरोना जैसी आपदा अवसर में बदल गई है। मेक इन इंडिया वैक्सीन से लेकर कई चीजों में भारत आत्मनिर्भर हुआ है।
शनिवार को सर्किट हाउस में अखबारनवीसों से बातचीत के दौरान केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नकवी ने कहा कि खेती-किसानी की समझ न रखने वाले किसानों के हितैशी बन गए हैं। सीएए और अन्ना हजारे आंदोलन की तरह ही इस आंदोलन में भी बिचौलिए के नाम सामने आएंगे। यह पूरा मुद्दा आपराधिक साजिश की संदूक और किसानों के कंधे पर बंदूक का है। जो लोग किसानों के कंधें पर बंदूक रखकर घूम रहे हैं वे अतार्किक बात कर रहे हैं।