जनरथ बेड़े में बढ़ेंगी 60 नई बसें

upsrctc bus
लखनऊ। परिवहन विभाग के सलाहकार रोहित शेखर तिवारी ने जनता को मिल रही विभिन्न प्रकार की रोडवेज सेवाओं को और बेहतर करने के मद्देनजर प्रबंध निदेशक के. रविंद्र नायक के साथ अलग-अलग बिंदुओं पर चर्चा की। श्री तिवारी ने जनता की बढ़ती मांग को देखते हुए जनरथ बसों के बेड़े में और 60 नयी बसें जोडऩे को कहा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि परिवहन निगम की कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार को ध्यान में रखते हुए हिन्दी के अलावा अब उर्दू व अंग्रेजी भाषा में भी रोडवेज के लेख व विज्ञप्तियां प्रकाशित करायी जाएं। इसके लिए संविदा आधार पर योग्य कर्मियों को रखा जाए। सलाहकार ने निगम मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों के अलावा जनस पर्क अधिकारी कक्ष की अस्त-व्यस्त व्यवस्था दुरूस्त करने को कहा।
वहीं निगम मुख्यालय प्रदेश भर के बस संचालन को नियंत्रित व उच्च स्तरीय पर्यवेक्षण करने के मद्देनजर संचालित कमांड सेंटर कर्मियों के मार्गदर्शन के लिए प्रबन्धक स्तर के अधिकारियों की भी रात्रि पाली में तैनाती पर बल दिया गया। इसी क्रम में आउट सोर्स आधारित कर्मियों के लिए स्नैक्स व स्माल मील सुविधा के लिए एक पेंट्री डेस्क भी स्थापित करने पर सहमति बनी। मालूम है कि रेलवेे के गरीबरथ एक्सप्रेस गाडिय़ों की तर्ज पर ही रोडवेज ने जनरथ बसों का संचालन शुरू किया था। इसका किराया वॉल्वो से काफी और साधारण श्रेणी के रोडवेज बसों से महज डेढ़ गुणा है इसलिए दिनोंदिन यह एसी बस सेवा मुसाफिरों की प्राथमिकता में आती गयी। सलाहकार ने कहा कि जनरथ बसों की लीट में 60 नई बसों की वृद्धि के लिए अगामी बोर्ड बैठक में
प्रस्ताव रखा जाएगा।