केन्द्र सरकार की चाल: नेहरू युवक केन्द्र में आरएसएस के लोग

deepak
लखनऊ। कंग्रेस के प्रदेश महासचिव दीपक सिंह ने आरोप लगाया है कि नेहरू युवक केंद्र संगठन में केंद्र सरकार ने सभी ब्लाकों से आरएसएस और विद्यार्थी परिषद के नेताओं का चयन कर लिया है। नियम यह है कि नेहरू युवा केंद्र में किसी राजनीतिक दल के नेता या पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केद्र में रचनात्मक कार्य करने वालें प्रतिभाशाली युवाओं को शामिल कराने को लेकर कांग्रेस आन्दोलन करेगी और यदि आवश्यक हुआ तो अदालत का दरवाजा खटकाएगी। कांग्रेस के सभी युवा प्रकोष्ठों के प्रभारी रहे दीपक सिंह ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र ने सात मई केा एक पत्र सभी केद्र के जोनल डायरेक्टरेां को भेजा था जिसमें 23 मई को युवाओं के आवेदन मंागे गए थे। एक जून को जिलाधिकारी के साथ मीटिग के बाद चयन हो जाना था। इसके बाद पांच जून को दूसरा पत्र भेजकर यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। इसके बाद दो जुलाई को दूसरा पत्र भेजा गया जिसमें ्िरशक्षा के क्षेत्र में प्रशासक, समाजिक क्षेत्रों में काम करने वालों के नाम मंागे गए थे। नेहरू युवा केद्र के जोनल कार्यालयों ने 75 जिलों के लिए युवा प्रतिनिधि के लिए नाम भेजे गए जिन्हें नेहरू युवा केद्र के हाई कमान ने रद्द कर दिया और 70जिलों में एक एक प्रतिनिधि की नियुक्ति के लिए नाम भेजे गए । दीपक ने कहा कि यदि सरकार ने अपनी मनमानी जारी रखी तो कांग्रेस चुप नही रहेगी। पार्टी कार्यकर्ता आन्दोलन करेंगे।