कांग्रेस किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है : हरीश रावत

दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। तीन कृषि काले कानूनों के विरोध में 70 दिनों से धरनारत किसानों को समर्थन देने के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत यूपी गेट दोपहर में धरना स्थल पर कांग्रेसियों के साथ पहुंचे। हरीश रावत ने किसानों को अपनी पार्टी का समर्थन दिया। हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ तानाशाही कर रही है। काले कानूनों के विरोध में किसान भीषण सर्दी में सत्तर दिनों से धरना देने के लिए मजबूर हैं। काले कानूनों के विरोध में दो सौ किसान शहीद हो गए हैं लेकिन सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशीलता दिखा रही हैं। हरीश रावत धरना स्थल पर उत्तराखंड से जल और फल के पौधे लेकर पहुंचे। हरीश रावत के साथ किसानों को समर्थन देने के लिए जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन मंत्री नरेंद्र राठी, जिला उपाध्यक्ष अमोल वसिष्ठ,आशिष शर्मा मोदीनगर अध्यक्ष, सुशील शर्मा इंटेक,यूवा नेता विनीत त्यागी, महानगर उपाध्यक्ष पूजा मेहता, विजयपाल चौधरी,अनुज तैवतिया चौधरी,आशिष प्रेमी,संदीप कुशवाहा धरना स्थल पर पहुंचे और धरना स्थल पर आज उत्तराखंड त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि दी।