पीएम मोदी राज्यसभा में देंगे संबोधन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर सदन को संबोधित करेंगे। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि वह कृषि कानूनों और इसको लेकर चल रहे आंदोलन को लेकर जवाब दे सकते हैं। लोकसभा में विपक्ष का प्रदर्शन और हंगामा जारी है। वह नरमी दिखाने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में इस बात की संभावना है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर सिर्फ राज्यसभा को संबोधित करेंगे। आज सुबह 10.30 बजे वह सदन को संबोधित कर सकते हैं। आपको बता दें कि संसद में पारित तीनों कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली से सटी विभिन्न राज्यों की सीमाओं पर किसान आंदोलनरत हैं।