ऋषभ पंत ने जीता आईसीसी का खास अवॉर्ड

नई दिल्ली। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे में शानदार प्रदर्शन का इनाम देते हुए जनवरी महीने के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड से नवाजा है। इस अवॉर्ड के लिए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग भी नॉमिनेट हुए थे। आईसीसी ने यह अवॉर्ड की शुरुआत इसी साल से की है, जिसमें महीने का बेस्ट क्रिकेटर चुना जाता है। आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसे शेयर करते हुए फैन्स को सूचना दी। इसके अलावा उन्होंने पंत को यह खास अवॉर्ड जीतने के लिए मुबारकबाद भी दी है। तेइस साल के पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 97 रन की पारी खेली जिससे भारत मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा जबकि ब्रिसबेन में उनकी नाबाद 89 रन की पारी की बदौलत भारत ने जीत दर्ज करते हुए ऐतिहासिक सीरीज जीती। यह पुरस्कार हासिल करने पर खुशी जताते हुए पंत ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए टीम की जीत में योगदान देना सबसे बड़ा पुरस्कार होता है, लेकिन इस तरह की पहल युवाओं को खुद को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करती है।