आईसीसी का ग्लोबल पार्टनर बना बायजूस

दुबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भारतीय शिक्षा-प्रोद्योगिकी कंपनी बायजूस को 2021 से 2023 तक के लिए अपना वैश्विक साझेदार घोषित किया है। इस तीन साल के समझौते के तहत बायजूस (के प्रतीक चिन्ह) को आईसीसी के सभी प्रतियोगितओं में देखा जाएगा, जिसमें भारत में होने वाले मेन्स टी-20 वल्र्ड कप और न्यूजीलैंड में महिला विश्व कप शामिल है। एक वैश्विक साझेदार के रूप में बायजूस के पास आईसीसी की सभी प्रतियोगिताओं में व्यापक रूप से आयोजन स्थल, प्रसारण और डिजिटल अधिकार होंगे।