तहसील पर किसान चौपाल आयोजित करेगी कांग्रेस: बिजेंद्र यादव

दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। जिला कांग्रेस कार्यालय पर आज तीन कृषि काले कानूनों के विरोध में तहसील स्तर पर जय जवान जय किसान कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी किसान चौपाल कार्यक्रम को लेकर जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने बैठक की। बैठक में जिला पदाधिकारियों को किसान चौपाल की जिम्मेदारी सौंपी।
बैठक में जिला समन्वयक प्रभारी राजेंद्र अवाना ने आगामी किसान चौपाल कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने बताया कि आगामी किसान चौपाल कार्यक्रम तहसील के गांवों में किए जाने हैं। आगामी आयोजित किसान चौपाल कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के विधान परिषद के सदस्य दीपक सिंह व सहारनपुर से विधायक नरेश सैनी उपस्थित रहेंगे। जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि आगामी किसान चौपाल कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सफलतापूर्वक सफल बनाएंगे। किसान चौपाल 14 फरवरी को तहसील लोनी के गांव कोतवालपुर,18 फरवरी गाजियाबाद तहसील के गांव कुसलिया और 21 फरवरी को मोदीनगर तहसील के गांव तलहटा में आयोजित की जाएगी। जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लु की रावली कला गांव में आयोजित सभा में सूचना देने के बावजूद पार्टी के जो पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस का संतोषजनक ज़बाब नहीं देने वालों को पद मुक्त किया जाएगा। बैठक में पूर्व महानगर अध्यक्ष पीसीसी सदस्य वी के अगिनहोत्री, जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी अमोल वसिष्ठ,जिला प्रवक्ता सलीम सैफी, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा,पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह,जिला उपाध्यक्ष मोहमद हनीफ चीनी,ब्लाक अध्यक्ष शिवदत्त अधाना,जिला उपाध्यक्ष सुनीता उपाध्याय,मोनिका, अनिता शर्मा,जिला सचिव रामप्रकाश कश्यप,किसान कांग्रेस महासचिव लेखराज त्यागी,जिला महासचिव डॉ0 बाबू राम आर्य,मुकेश पंडित,जिला महासचिव मुकेश कसाना,जिला सचिव दिनेश प्रताप सिंह,शंकर ठाकुर, मुरादनगर ब्लांक अध्यक्ष सोनू त्यागी, शाकिर समद,राजेंद्र शर्मा,जिला महासचिव ओंकार सिंह,भोजपुर ब्लाक अध्यक्ष मुनेश शर्मा,डॉ0 बिजेंद्र सिंह,जिला महासचिव राधा कृष्ण शर्मा,सुरेश चन्द्र शर्मा,जिला सचिव हुमायूं बेग,गुलवीर भारद्वाज,जिला महासचिव अजय सिंह,मुरादनगर नगर अध्यक्ष रुकसाद मलिक,खोड़ा नगर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत झा,जयप्रकाश, रघुवीर सिंह,पूजा,नरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।