कांग्रेस की स्कीम: जीतो आईफोन

गुवाहाटी। आगामी असम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से जुट गई है। पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो तैयार करने के लिए लोगों से शॉर्ट वीडियोज के जरिए से सुझाव मांगे हैं। सबसे बढिय़ा सुझाव देने वालों को कांग्रेस आईफोन और रुपये बतौर पुरस्कार के रूप में देगी।
कांग्रेस की ओर से लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने मंगलवार को इस बारे में ऐलान किया। पार्टी का यह कदम दो हफ्तों से चल रहे असम बोचाऊ अहोक (आओ, असम बचाएं) कैंपेन के बाद आया है। आम जनता से दो मिनट का शॉर्ट वीडियो अपलोड करने के लिए कहा गया है। इसके लिए पार्टी ने एक वेबसाइट भी बनाई है। गौरव गोगोई ने कहा, ”भेजे गए वीडियोज का रोजाना मूल्यांकन होगा और उन्हें प्राइज दिए जाएंगे। जो वीडियो सबसे बढिय़ा होगा, उसे कैश प्राइज या फिर आईफोन तक मिलेगा।” उन्होंने आगे कहा कि हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे अपने वैल्यूएबल फीडबैक जरूरत भेजें। वीडियो के जरिए सुझाव मांगने का विचार कैसे आया, इस पर गौरव गोगोई ने कहा कि एंटी-सीएए प्रदर्शनों के दौरान राज्य में लोगों ने हिंसा के वीडियो अपलोड किए थे और पुलिस की ज्यादतियों के बारे में जानकारी दी थी। गोगोई ने आरोप लगाया कि राज्य की बीजेपी सरकार लोगों को पैसा और प्रोत्साहन राशि देकर ‘लाभार्थी और भिखारी’ बना रही है।