प्रयागराज। रेल प्रशासन ने मौनी अमवस्या पर्व के अवसर पर आने वाले श्रधालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर सुरक्षात्मक उपाय करते हुए प्रयागराज जंक्शन को पूर्णत: सुरक्षित किया गया है।
माघ मेला 2021 के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या के अवसर पर रेलवे द्वारा विशेष तैयारीयां की गई हैं जिसके अंतर्गत यात्रियों को नियंत्रित करने हेतु प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफाम सं. 1 पर कंट्रोल टावर बनाया गया है जिसमें सिविल प्रशासन एवं रेलवे के अधिकारी आपसी तालमेल से यात्रियों को नियंत्रित करेंगे। माघ मेला का दृष्टिगत रखते हुए स्टेशन तथा आश्रयों को पूर्ण रूप से सुरक्षित किया गया है। सभी कैमरों की मानिटरिंग रेलवे कंटोल टावर से आर पी एफ द्वारा की जा रही है। इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुरक्षा हेत् प्रयागराज ज, नैनी, प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान तैनात किये गए हैं। इसके अतिरिक्त नागरिक सुरक्षा संगठन तथा स्काउट एंड गाइड के सदस्यों को भी लगाया गया है। इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज जंक्शन पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त 04 यात्री आश्रय हैं। प्रत्येक आश्रय की क्षमता लगभग 2500 है अर्थात प्रयागराज जं0 पर लगभग 10000 यात्रियों के रुकने की व्यवस्था है। प्रत्येक आश्रयों में पूंछ-ताछ काउंटर, ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड, उद्घोषणा प्रणाली, पीने का पानी, प्रकाश एवं शौचालय की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो।