बकाया भुगतान के बाद खोल दिया गया शिप्रा मॉल

साहिबाबाद। जनपद के अग्रणी मॉल्स में से एक शिप्रा मॉल प्रबंधन द्वारा 40 लाख रुपयों का भुगतान किए जाने के बाद नगर निगम द्वारा मॉल की सील खोल दी गई । इस दरमियान लगभग 2 घंटे तक मॉल को बंद रखा गया। इसी प्रकार साहिबाबाद के शक्ति खंड 2 स्थित ओमेक्स मॉल को 38 लाख 27 हजार रुपए संपत्ति कर बकाया होने के कारण नगर निगम द्वारा सील कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार संपत्ति कर में अनियमितताओं के कारण नगर निगम द्वारा शिप्रा मॉल को नोटिस जारी किया गया था। शिप्रा मॉल पर दो करोड़ 22 लाख रुपए का संपत्ति कर बकाया था। नगर निगम के प्रवक्ता के अनुसार प्रारंभ में इस विषय में मॉल प्रबंधन से बात की गई थी । परंतु कई बार चेतावनी के बाद भी मॉल प्रबंधन द्वारा बकाया भुगतान न किए जाने पर अंतत: मंगलवार को मॉल को सील कर दिया गया था। हालांकि बेशक थोड़े समय के लिए ही सही, परंतु कोरोना काल के बाद शिप्रा मॉल के बंद होने की खबर से स्थानीय निवासियों में मायूसी छा गई थी । मॉल के खुले रहने की खबर से लोगों ने राहत की सांस ली।