गाजियाबाद। विगत 24 घंटे में ऑपरेशन 420 गाजियाबाद के तहत थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के पैसे निकालने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । कब्जे से 34 एटीएम कार्ड दो चाकू तथा 165 नशीली गोलियां एवं घटना में प्रयुक्त एक वैगनआर कार बरामद की गई। थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा चोरी की स्विफ्ट कार में फर्जी नंबर प्लेट सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । इसके साथ ही थाना सिहानी गेट द्वारा चेकिंग के दरमियान अवैध मादक पदार्थो समेत एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । थाना नंद ग्राम पुलिस द्वारा भी मादक पदार्थों अवैध बिक्री एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थाना मोदीनगर द्वारा चोरी के माल समेत एक नफर अभियुक्त तथा दो नफरअभियुक्क्ता गिरफ्तार । थाना ट्रॉनिका सिटी एवं आबकारी टीम द्वारा संयुक्त रुप से अवैध कच्ची शराब समेत एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई। थाना मोदीनगर पुलिस द्वारा दो अवैध हथियारों समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार थाना विजयनगर पुलिस द्वारा 1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ एक शातिर गांजा तस्कर की भी गिरफ्तारी की गई।