रूट विश्व के बेस्ट बल्लेबाज नहीं : सुनील गावस्कर

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 227 रनों से हराया। कप्तान जो रूट ने पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा। इंग्लैंड खेल के तीनों ही विभाग में भारत की टीम पर हावी नजर आई। दूसरी इनिंग में 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया महज 192 रन ही बनाकर ऑलआउट हो गई। जो रूट को उनकी दमदार पारी के लिए मैन ऑफ मैच चुना गया और कई पूर्व क्रिकेटरों की उनकी जमकर तारीफ की। इसी बीच, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रूट को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान को विश्व का बेस्ट बल्लेबाज नहीं मानते हैं।