जीडीए सुपरवाइजर के लेनदेन की रिकॉर्डिंग मिलने पर उपाध्यक्ष की सख्त कार्रवाई

दिनेश शर्मा। गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में अवैध निर्माणों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के संबंध में निर्देश दिए जाने के बावजूद कार्य में लापरवाही एवं भ्रष्टाचार का प्रकरण संज्ञान में आने पर उपाध्यक्ष द्वारा प्रवर्तन जोन-आठ में कार्यरत सुपरवाइजर शेर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बताया गया है कि प्रवर्तन जोन 8 में नदीम पुत्र नसीम द्वारा सबलू गढ़ी रोड जमालपुरा लोनी में अवैध निर्माण की शिकायत की थी। क्षेत्रीय सुपरवाइजर के संबंध में अवैध निर्माण कराने को लेकर रिकॉर्डिंग उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की जानकारी में आई। जिस पर उनके द्वारा सचिव को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। सचिव द्वारा मामले की जांच प्रभारी प्रवर्तन जोन-आठ से कराई गई। जोन प्रभारी द्वारा विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपी गई जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि शेर सिंह सुपरवाइजर द्वारा अवैध निर्माण कर्ता को निर्माण कराए जाने के संबंध में बातचीत की गई है। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर उपाध्यक्ष द्वारा कठोर कार्रवाई करते हुए सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया है और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। उपाध्यक्ष ने सभी प्रवर्तन प्रभारियों को पुन: सचेत किया है कि वह अपने अपने क्षेत्र निरंतर भ्रमण शील रहते हुए अधिनस्थ स्टाफ पर प्रभावी अंकुश लगाएं। इस प्रकार की शिकायत को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।