जीएसटी काउंसिल की क्षेत्रीय पीठ अब गाजियाबाद

गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा निरंतर उत्तर प्रदेश राज्य में जीएसटी अपीलीय अधिकरण की स्थापना की मांग उठाई जाती रही है । इस सिलसिले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री तिलक राज अरोड़ा एवं महानगर अध्यक्ष उदित मोहन गर्ग ने अवगत करवाया कि यह वास्तव में जनपद के व्यापारियों के लिए एक अत्यंत हर्ष का विषय है के माननीय उच्च न्यायालय द्वारा व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए उनकी मांगों के अनुसार ही उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र सरकार तथा जीएसटी काउंसिल को प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राज्य अपीलीय अधिकरण की कथा गाजियाबाद आगरा वाराणसी और प्रयागराज में क्षेत्रीय पीठ स्थापित करने के निर्देश दिए हैं । यही नहीं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि अप्रैल 2021 तक राज्य अधिकरण पीठ तथा क्षेत्रीय पीठ अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करने शुरू कर दें । क्षेत्रीय पीठ जब तक पूरी तरह से कार्य करने प्रारंभ ना कर दे तब तक व्यापारियों के प्रतीक की जाने वाली किसी भी कार्यवाही पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगा दी गई है।