रेड एप्पल बिल्डर: गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज, संपत्ति होगी कुर्क

गाजियाबाद। फ्लैट देने के नाम पर धोखा घड़ी द्वारा हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की रकम ऐंठने वाली कंपनी रेड एप्पल सोसाइटी के तीन निदेशक प्रतीक जैन अक्षय जैन और मुकेश गोस्वामी पर सिहानी गेट पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही शुरू कर दी गई है। बताते चलें कि यह तीनों निदेशक रेड एप्पल सोसाइटी एवं आइडिया बिल्डर्स के प्रमोटर्स । स्थानीय पुलिस के अनुसार यह तीनों निदेशक बड़ी ही चतुराई से आशियाने का प्रलोभन देकर योजनाबद्ध तरीके से लोगों से पैसे ऐठते थे । इन आरोपियों के खिलाफ पहले से ही धोखाधड़ी जालसाजी तथा अमानत में खयानत के कई सारे मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रेड एप्पल सोसाइटी एवं आइडिया बिल्डर्स की संपत्ति की कुर्की की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसके अलावा तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है । पुलिस के मुताबिक इन बिल्डर्स का एक संगठित गैंग है जिनका काम फ्लैट बेचना नहीं बल्कि ग्राहकों को झूठे सपने दिखा कर उन्हें ठगना है । इस गैंग का सरगना प्रतीक जैन है जिस की दबंगई के कारण कोई इनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा लिखवाने अथवा गवाही देने की हिम्मत नहीं जुटा पाता । इस सिलसिले में सीओ अवनीश कुमार का कहना है कि बिल्डर्स द्वारा लोगों की ऐठी हुई रकम की भरपाई अब इन तीनों बिल्डर्स की संपत्ति की कुर्की करके की जाएगी ।