गाजियाबाद। कांग्रेस महानगर कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी बाबूलाल शर्मा द्वारा की गई । इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक द्वारा महानगर के प्रत्येक वार्ड के घर घर जाकर लोगों से जनसंपर्क करते हुए पार्टी की नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक करते रहने का आव्हान किया गया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करना तथा उनकी समस्याओं का निराकरण के लिए सचेस्ट होना प्रत्येक और कांग्रेस कार्यकर्ता का लक्ष्य होना चाहिए। इस बैठक में तरुण, अनुज चौधरी , दिवाकर, विकास शर्मा, नवीन शर्मा, बी के सिसोदिया , अनुज चौधरी, रेणुका अरोड़ा, बलराज छावड़ा, मोहित , हीरालाल जाटव आदि उपस्थित रहे।