यूपी में सत्र से पहले विधायकों का कोरोना टेस्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधानमंडल के सदस्यों, अधिकारियों व कर्मचारियों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। जिससे बजट सत्र के दौरान कोरोना महामारी के कारण विधानसभा के सत्र आयोजन में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर सभी सदस्यों के लिए कोविड-19 की जांच के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट सुविधा रविवार से विधानभवन में शुरू हो गई है। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने इस संबंध में सीएमओ के वार्ता की। इस पर डाक्टरों की टीम ने विधान भवन के पटल कार्यालय के बगल में जांच सुविधा शुरू कर दी ढ्ढ सदस्यों के साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी निर्धारित क्रम के हिसाब से अपना अपना टेस्ट कराया ढ्ढ चरणबद्ध तरीके से यह टेस्ट 16 फरवरी तक चलेगा। श्री दीक्षित ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्धि जीवन की कामना की है।