गाजियाबाद। अब नेहरू नगर सिर्फ नेहरु क्रिकेट स्टेडियम के समीप जनपद वासियों को आवासीय योजना का लाभ मिलने जा रहा है । बताते चलें कि नेहरू नगर में नेहरू स्टेडियम के समीप में जीडीए के गोदाम के 9500 मीटर जगह खाली पड़ी है । इस भूखंड पर बहुमंजिला आवासीय योजना का प्रस्ताव है। इस संदर्भ में इस भूखंड पर बहुमंजिला आवासीय योजना लाने से भू उपयोग परिवर्तन के लिए जीडीए के 18 जनवरी को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में इस विषय पर चर्चा की जाएगी । यदि प्रस्ताव को बोर्ड की मंजूरी प्राप्त होती है तो ग्रुप हाउसिंग के निर्माण की मुहर इस पर लग सकती है । ज्ञात हो कि नेहरू नगर नेहरू स्टेडियम के समीप तथा गणेश अस्पताल के सामने जीडीए का 9500 वर्ग मीटर क्षेत्र में पुराना गोदाम है । जीडीए द्वारा लगभग तीन दशक पहले अपनी निर्माण सामग्री रखने के उद्देश्य से 5 गोदामों का निर्माण किया गया था । परंतु प्रबंधन में बदलाव की वजह से वे गोदाम अब तक यूं ही खाली पड़े हुए थे । अब जीडीए के नए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश के नेतृत्व में नेहरू नगर स्थित इनमें से एक भूखंड में आवासीय योजना जाने की तैयारी की जा रही है। इस संदर्भ में आगामी 18 फरवरी को जीडीए की बोर्ड बैठक में इस भूखंड के भू उपयोग परिवर्तन हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जाने की संभावना है । भूखंड के पास होने के उपरांत इस पर स्वयं जीडीए द्वारा ग्रुप हाउसिंग के निर्माण की अथवा किसी एजेंसी को इस कार्य हेतु जीडीए द्वारा विक्रय किए जाने के पथ प्रशस्त हो जाएंगे।