गाजियाबाद: नगर आयुक्त ने टैक्स वसूली के लिए अधिकारियों को कड़े आदेश

दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। कविनगर जोन स्थित आरडीसी में बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। गाजियाबाद नगर निगम के टैक्स विभाग द्वारा आरडीसी राज नगर में संपत्ति कर के बकायेदारों के विरुद्ध सीलिंग की कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत लगातार नोटिस जारी करने के पश्चात भी टैक्स जमा नहीं किया गया उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई। ष्ठ-24 आरडीसी रामबेटी शर्मा जिसमें के एफ सी संचालित है जिस पर 445405/- रुपए बकाया होने के कारण सीलिंग की गई। ष्ट-26 आर डी सी राजनगर जिस पर कुल बकाया ₹ 348036,श्री गोगा शरण राणा पर कार्यवाही की गयी।क्च-16 आरडीसी राजनगर जिसमें तंदूर रेस्टोरेंट संचालित था। उस पर ₹163499/- बकाया होने पर श्री प्रवीण कुमार गुप्ता पर कार्यवाही की गई। क्च-35 तथा सी-69 आरडीसी राजनगर पर बकाया कर होने के कारण कार्यवाही की गई। ष्ठ-23 आरडीसी राजनगर पर जिसमें सामान्य स्टोर संचालित है जिस पर 389898/- कर बकाया है। भवन स्वामी द्वारा सीलिंग से पूर्व ही अपनी धनराशि जमा करा दी गई।
नगर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार इसी प्रकार की कार्यवाही संपत्ति कर के अधिकारियों द्वारा प्रत्येक जोनों में की जा रही है। कार्यवाही के दौरान मुख्य कर निरीक्षक अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा, कवि नगर जोन के जोनल प्रभारी श्री हरि कृष्ण गुप्ता व अन्य राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे।