मोदीनगर । ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई गई । परंतु कार्यालय में स्वयं उप जिलाधिकारी को अनुपस्थित पाकर ग्रामीणों का गुस्सा भडक़ उठा । उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया तथा ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रांगण में जमकर नारेबाजी भी की गई। ग्रामीणों का आरोप था कि हाई स्पीड ट्रेन का काम 58 पर चल रहा है जिस कारण हमेशा बीच सडक़ पर रेलवे ने टीन शेड बनाकर अवरोध खड़ा कर दिया है । ऐसी परिस्थिति में कादराबाद से रोड़ी जाने वाले रास्ते के कट पर यातायात बुरी तरह बाधित हो रहा है । साथ ही पूरे मार्ग के कार्यस्थल पर सुरक्षाकर्मियों का नितांत अभाव है । ग्रामीणों द्वारा इस मार्ग पर अविलंब सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की मांग की गई है। । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विशेष रुप से रात के समय यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए इस क्षेत्र में कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं रहता । इसके फलस्वरूप रात के समय ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आने वाले गन्ना किसानों को आए दिन भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने तहसीलदार से यह अनुरोध किया कि कादराबाद कट पर दिन और रात के हिसाब से 24 घंटे सुरक्षाकर्मियों की तैनाती अनिवार्य रूप से की जाए जिससे कि यहां की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल हो सके।