साहिबाबाद। स्थानीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा सेंट्रल पार्क कौशांबी में सौंदर्यीकरण के कार्य का शुभारंभ किया गया। समाजसेवी सतीश रोहतगी ने नारियल फोडक़र कार्य का शुभारंभ किया । ज्ञात हो कि कौशांबी का सेंट्रल पार्क विगत काफी समय से जर्जर हालत में पड़ा था । अब इस बार के जीर्णोद्धार के साथ-साथ पार्क का सौंदर्यीकरण तथा बच्चों के लिए झूले आदि की व्यवस्था करने का कार्य किया जाएगा । इस अवसर पर नंदा टावर सोसायटी के अध्यक्ष नागेंद्र विजयवर्गीय उदयगिरी सोसाइटी के अध्यक्ष रोहित सरीन, जयपुरिया सोसायटी की अध्यक्ष शोभा रानी बरनवाल, भाजपा नेता अवधेश कटियार, नवीन उप्पल, समाजसेवी एसआर सिंह, ऋतु जैन, पूजा मेहरा, दुर्गेश नंदिनी, कामिनी भदौरिया, कमल ओबरॉय, हिमांशु गॉड सहित क्षेत्र के अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।