लॉकडाउन में बंद योजनाएं योगी फिर करेंगे शुरू

लखनऊ। कोरोना और लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था लडख़ड़ाई तो सरकार ने किसानों से जुड़ी तमाम योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। अब जबकि अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने लगी तो सरकार ने सबसे पहले किसानों से जुड़ी योजनाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय किया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि किसानों से सीधे जुड़ी ये सभी योजनाएं ऐसी हैं, जो विधानमंडल के दोनों सदनों द्वारा पास हैं लेकिन इन्हें तत्समय रोक दिया गया था। कारण सरकार का खजाना खाली था।
जानकारों की माने तो सरकार के इस कदम के पीछे फिलहाल पंचायत चुनाव हैं क्योंकि योजनाओं के ठप हो जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर खेती-किसानी के क्षेत्र में कई समस्याएं आनी शुरू हो गई थी। साथ ही ये सभी योजनाएं किसानों के साथ-साथ पूरे कृषि क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जाती हैं।रोकी गई इन योजनाओं का असर खाद्यान्न उत्पादन पर पड़ सकता था। क्योंकि इनमें बीजों पर अनुदान से लेकर सस्ती सिंचाई से जुड़ी योजनाएं शामिल थीं। विशेष कर संकर बीजों पर अनुदान नहीं मिलने से संकर प्रजाति की फसलों का क्षेत्र कम हो सकता था जिसका सीधा प्रभाव उत्पादन के ग्राफ पर पड़ सकता था। इसी प्रकार से स्प्रिंकलर सेट एवं सोलर पम्पों पर अनुदान नहीं मिलने से किसानों की खेत में सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहे थे।