कोरोना के बढ़ते केस: लोगों में भय

लखनऊ। महाराष्ट्र-गुजरात के बाद कोरोना ने यूपी में भी डराना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। एक दिन पहले सोमवार को नए पाजिटिव केसों की संख्या 50 के करीब पहुंचने से जहां राहत मिली थी। मंगलवार को यह संख्या 100 के पार पहुंचकर लोगों को फिर से डरा दिया। अलबत्ता मंगलवार को प्रदेश भर में एक बार फिर से कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई जो राहत देने वाली बात है। पिछले मंगलवार को भी कोरोना से कोई मौत नहीं हुई थी।
इस बीच अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,20,346 सैम्पलों की जांच की गई। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 2,97,93,515 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 105 नए मामले आए हैं। वहीं प्रदेश में 2,853 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 689 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 255 लोग इलाज करा रहे है। यह भी बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 217 तथा अब तक 5,90,787 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि 18 फरवरी को वैक्सीन की डोज फ्रंट लाइन कर्मियों को लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मार्च से 50 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।