एनएसयूआई ने जारी किया पोस्टर: डिग्री वापस, नौकरी दो

डेस्क। छाया कार्यालय पर एन0एस0यू0आई0 द्वारा “नौकरी दो या डिग्री वापस लो” प्रोग्राम को लेकर जिलाध्यक्ष राजवीर वर्मा के नेतृत्व मे प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल वर्मा की उपस्थिति मे प्रेसवार्ता की गई व “नौकरी दो या डिग्री वापस लो” के पोस्टर जारी कर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल वर्मा ने कहा कि देश मे बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है सरकार युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने मे पूरी तरह विफल है 2014 मे मोदी सरकार ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार का देने का वादा किया था जो कि एक जुमला साबित हुआ और देश मे बेरोजगारी की संख्या बढ़ती चली गई कांग्रेस के समय 2012-13 मे बेरोजगारी दर लगभग 3.4त्न थी जो अब बढक़र लगभग 9.1त्न हो गई है बढ़ती बेरोजगारी चिंता का विषय है देश मे हर दो घंटे मे 3 बेरोजगार आत्महत्या करते है प्रतिदिन लगभग 38 लोग बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करते है इसीलिए एन0एस0यू0आई0 ने पूरे देश भर मे नौकरी दो या डिग्री वापस लो कि मुहीम चलाई है इस मुहीम के माध्यम से एन0एस0यू0आई0 पूरे देश भर से छात्रो की डिग्री जमाकर प्रधानमंत्री के कार्यालय भेजेगी और प्रधानमंत्री जी से निवेदन करेगी कि आप युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराए या फिर आप उनकी डिग्री वापस ले ले। जिलाध्यक्ष राजवीर वर्मा ने कहा कि बढ़ती बेराजगारी बड़ी समस्या है सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने मे विफल है हम लोग पूरे जिले से युवाओ की डिग्री इक्क्ठा कर इस मुहीम के बारे मे जिले के युवाओं को अवगत कराएंगे। इस मौके पर राजवीर वर्मा, दिव्यरत्न मिश्रा, अभिजीत कुमार, अंशुल रत्नाम, हिमांशु सिंह, अमन वर्मा आदि।