अजब-गजब: चील ने एक घंटे तक रोकी ट्रेन

logo
लखनऊ। यूपी के रोजा स्टेशन के करीब एक अजीबो गरीब घटना होने की खबर सामने आई है। जहां एक चील ने दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक घंटे तक रोक दिया। अप लाइन की 4407 दरभंगा-दिल्ली एक्सप्रेस हरदोई से रवाना हुई थी। कहेलिया रेलवे स्टेशन के पास एक चील चलती ट्रेन के इंजन का शीशा तोड़कर अंदर घुस आई। इंजन में घुसी चील ने चालक एमएस अंसारी को घायल कर दिया।
काफी देर तक इधर-उधर भटकती चील इंजन के किसी ऐसे पार्ट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना रविवार को घटित हुई। पायलट ने तुरन्त ही वॉकी-टॉकी से अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल स्टेशन के एसएम को जानकारी दी। कंट्रोल के आदेश पर दस बजकर 50 मिनट पर ट्रेन को रोका गया। कंट्रोल के आदेश पर करीब एक घंटे तक ट्रेन रुकी रही। इस दौरान यात्री बिफर गए।
उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। रेलवे के डा. संजय राय ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर चालक का प्राथमिक उपचार किया। लोको इंस्पेक्टर ने इंजन को चेक किया। शीशा टूटा होने के कारण इंजन को फेल घोषित कर दिया गया। तब दूसरा इंजन जोडकऱ 11.50 बजे दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस को रवाना किया जा सका।