दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे: 15 दिनों में हो जाएगा तैयार

गाजियाबाद। मेरठ से डासना के बीच निर्माणाधीन दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे अब अपनी पूर्णता की ओर है। बताते चलें कि कुशलिया तक एक्सप्रेसवे अब बिल्कुल बनकर तैयार है कुशलिया एवं डासना के बीच ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने का कार भी लगभग संपूर्ण हो चुका है। सूत्रों के अनुसार आगामी 15 दिनों के अंदर डासना तक दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे बनकर संचालन हेतु तैयार हो जाएगा । दूसरी तरफ मेरठ में परतापुर से ठ्ठद्ध-58 को जोडऩे वाले मार्ग पर तेजी से काम चल रहा है । काली पूरा हो जाने पर देहरादून से आने वाली गाडिय़ों को परतापुर से होकर ऊपर ही ऊपर निकाल दिया जाना संभव हो सकेगा। इसी प्रकार मोदीनगर से आने वाले वाहनों को अब सुगमता पूर्वक परतापुर तिराहे से निकलवा पाना संभव हो पाएगा। ऐसा हो जाने पर आए दिन इस क्षेत्र में लगने वाले भीषण जाम तथा वाहनों की लंबी कतारों से मुक्ति मिल जाएगी।